अमित शाह पहुंचे कर्नाटक

0
1
Amit Shah 1

नई दिल्ली: चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक का दौरा किया था और अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर हैं. वह अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन तुमकुर के लिंगायत मठ सिद्धगंगा पहुंचे और प्रमुख संत शिवकुमार स्वामी से मिले.

स्वामी को समुदाय के लोग भगवान का दर्जा देते हैं. हालांकि अमित शाह और मठ दोनों ने कहा है कि मुलाकात के पीछे कोई राजनीति नहीं थी बीजेपी के मुताबिक अमित शाह शिवमोग्गा, दावणगेरे और चित्रदुर्गा जिलों में भी लिंगायत और दलित मठों में जाएंगे. चित्रदुर्गा में मौजूद मुरुगा मठ करीब 300 साल पहले बना था और ये मध्य कर्नाटक सम्भाग का सबसे बडा लिंगायत मठ है.

Ads Middle of Post
Advertisements

ये सारे वो आध्यात्मिक संस्थान हैं जिन्होंने लिंगायतों को अलग धर्म का दर्जा देने के सिद्धरामैया सरकार के फैसले का समर्थन किया है. बीजेपी को डर है कि इन मठों के अनुयायी इस फैसले की वजह बीजेपी से दूर हो सकते हैं. इसी वजह से खुद अमित शाह ने इन सभी मठों के प्रमुखों से मिलने का फैसला किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.