नई दिल्ली, सत्यम् लाइव, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में एक बडा कदम बताते हुए कहा कि यह भारत और रूस के रिश्तों को तो मजबूत करेगा ही साथ ही भारत में बच्चे तेल की आपूर्ति भी पूरी हो सकेगी। कई दशको सं भारत के रक्षा उपकरणों की आपूर्ति करना वाला रूस ने अब तेल की आपूर्ति के लिये बुधवार रूस की दिग्गज कम्पनी रोजनेफेट ने भारतीय तेल कम्पनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से हाथ मिलाया है। इस समझौते में रूस की यह कम्पनी 20 लाख टन कच्चे तेेेल का निर्यात करेगी।
दरअसल, भारत ने पिछले कुछ वर्षों में ऑयल सेक्टर में अपनी बदली रणनीति के तहत ये कार्य उज्जवल, सिटी गैस वितरण समेेत स्मार्ट सिटी परियोजना में क्रूड ऑयल और गैस की भागीदारी बढाने के लिये भारत की कोशिश है क्रूड ऑयल की निर्भरता सिर्फ खाडी देशों पर न रहे। यही वजह है कि तेल और गैस के निर्यात के लिये भी भारत ने रूस से सम्पर्क स्थापित किया हैैै। विशेषता यह है कि इसी सिलसिले मेें पिछले साल सितम्बर में प्रधान ने रूस का दौरा किया था।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल
Leave a Reply