भारत ने तीसरे वनडे मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की।

Bn In 2

सत्यम् लाइव, 11 दिसम्बर 2022, नई दिल्ली।। भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे तीन मैचो की सीरीज में (10 दिसम्बर) को सीरीज का आखिरी मैच बांग्लादेश के चटगांव में खेला गया। बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसमें भारत ने अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाते हुए स्कोर बोर्ड पर 409 रन लगा दिया। तीन मैंचो की सीरीज में भारत ने पहले ही यह सीरीज 2-0 से गवा बैठी थी। अब यह मैच उनके आत्मसम्मान को बचाने जैसा था। भारत के बल्लेबाज घायल शेर के समान आखिरी वनडे में बांग्लादेश के गेंदबाजो पर टूट पड़े और नतीजा यह हुआ कि बांग्लादेश के गेंदबाज भरतीय बल्लेबाजों के सामने बौने साबित हुए। हालाकि पहले दो मैंचो में बांग्लादेश के टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को बौना साबित कर दिया था। इस मैंच में भारतीय बल्लेबाजो ने विरोधी टीम के लिए रनों का पहाड़ बना दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 182 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने 227 रनों से जीत हासिल की। आखिरी मैंच में भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने विरोधी टीम के गेंदबाजो को खूब छकाया। इसी के साथ अपने करियर का पहला शतक लगाने के साथ दोहरा शतक जड़ दिया। ईशान किशन सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है। उन्होन क्रिस गेल का रिकार्ड तोड़ दिया। ईशान ने अपने पारी में 131 गेंद पर 210 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें 24 चैके और 10 छक्के शामिल है। साथ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 113 रन की बेहतरीन पारी खेली।

अब तक क्रिकेट इतिहास में दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Ads Middle of Post
Advertisements

बल्लेबाज रन साल
रोहित शर्मा 264 2014
वीरेंद्र सहवाग 219 2011
ईशान किशन 210 2022
रोहित शर्मा 209 2013
रोहित शर्मा 208 2017
सचिन तेंदुलकर 200 2010

मंसूर आलम

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.