दिल्ली: चार दिन के लिए इंडिया में यात्रा पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों को शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मैक्रों यहां अपनी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद से मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान साथ थे।
इस मौके पर मैक्रों ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी केमिस्ट्री अच्छी है। हमारे दो महान लोकतांत्रिक लोगों का ऐतिहासिक संबंध है।
इसके बाद मैक्रों और उनकी पत्नी ने राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मैक्रों के दौरे में जैतापुर में फ्रांस के सहयोग से बन रहे परमाणु बिजलीघर पर भी नया समझौता हो सकता है। मैक्रों और मोदी के बीच आज वार्ता होगी। 12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। यहां वह 6 घंटे का वक्त गुजारेंगे और तुलसी घाट पर भगवान राम के राज्याभिषेक को भी देखेंगे। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मीरजापुर में 75 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट का शुभारंभ कर वाराणसी आने के बाद सबसे पहले ट्रेड फसिलटी सेंटर देखने जाएंगे। यहां से जब वह पीएम मोदी के साथ अस्सी घाट जाने के लिए रवाना होंगे जहां पांच किलोमीटर लंबे रास्तें में 150 स्कूलों के 10 हजार स्टूडेंट्स सड़क पर स्वागत के लिए तैयार रहेंगे।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.