अगर आपके पास एक रुपए का नोट है, तो वह आपको करोड़पति बना सकता है। तो आज ही ढूंढ लीजिए अपना वो पुराना नोट जिसे आपने बेकार समझ लिया था।
ई-कॉमर्स वेबसाइट ebay पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के सिगनेचर वाला 1 रुपए का नोट 11 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। ebay पर ज्यादातर नोटों की बोली लगाई जाती है, जो ज्यादा रुपए की बोली लगाएगा उसे ये नोट दिया जाएगा।
इसी तरह 1000 रुपए का नोट भी वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत है 1 करोड़ रुपए। बेचने वाले का दावा है कि इस नोट पर प्रिंटिंग के समय इंक गिर गयी है और उसके सीरियल नंबर भी काफी दुर्लभ हैं।
ebay पर ही 100 रुपए के दो नए नोट दो लाख पचास हजार रुपए में बेचे जा रहे हैं। इन नोटों की खासियत ये हैं कि इनके सीरियल नंबर के आखिर में 786 और छह जीरो (000000) हैं।
यहां बिकने वाले कुछ नोट अलग कैटेगरी के भी हैं। इन नोटों में मिसप्रिंट वाले नोट भी हैं। कई नोटों में सीरियल नंबर नहीं हैं। उन नोटों की कीमत भी लाखों में है। यहां अलग-अलग तरीके के नोट की लिस्ट है जिनमें मिसप्रिंट, एरर, फैंसी नंबर्स, 786, 500, 1000 और 1 के दुर्लभ नोट शामिल हैं।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.