नई दिल्ली:इस बार सुमात्रा द्वीप पर स्थित रियाऊ पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई में एक पुलिस अफसर शहीद हो गया और चार हमलावर मारे गए।
मिनिवैन में आए हमलावर, तलवारों से किया हमला
पुलिस ने बताया कि पांच हमलवार एक मिनी वैन में आए, जिन्होंने तलवारों से पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक पुलिस का जवान शहीद हो गया और चार हमलावर मारे गए। इसी बीच एक हमलावर भागने में कामयाब हो गया।
इस हफ्ते में तीसरा हमला
इससे पहले भी इसी हफ्ते इंडोनेशिया में चर्च और पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमले हो चुके हैं। इन आत्मघाती हमलों को परिवार ने मिलकर अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक संगठन आइएसआइएस ने ली है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुधवार को सुमात्रा में हुए हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है। साथ ही ये भी नहीं पता लग पाया है कि इसका पहले सुराबाया और जकार्ता में हुए हमले से कोई संबंध है भी या नहीं।
Leave a Reply