लखनऊ: यूपी और अन्य शहरों में भारी बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आ गयी है देर रात बारिश का केहर बढ़ गया और ओले पड़ने के कारण सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई है मौसम विभाग के अनुसार दो तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान लगया जा रहा है के भीतर फिर बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
सूत्रों की खबर के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में धूप निकलेगी लेकिन तापमान में ज्यादा उछाल नहीं आएगा। रविवार को हुई बारिश की वजह से वायुमंडल में नमी बनी हुई है। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की उम्मीद है। दिन में ठंड हवाएं चलेंगी जिससे धूप का असर ज्यादा नहीं रहेगा। सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किये जाने का अनुमान है। गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, कानपुर का 16.4 डिग्री, इलाहाबाद का 17 डिग्री और झांसी का 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Leave a Reply