एक सुनहरा अवसर मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस को चुनिए-कैरियर के रूप में

DSC 0236

एक सुनहरा अवसर मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस को चुनिए-कैरियर के रूप में
आज स्टैनोग्राफी एण्ड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस क्षेत्र कैरियर के निर्माण के अनेक अवसर है पार्लियामेंट रिपोर्टर से लेकर स्टैनोग्राफर, निजी सचिव आदि के अनेक पद सचिवालयों, सरकारी-गैर सरकारी प्रतिश्ठानों, छोटी बड़ी कम्पनियों एवं उद्योगों तथा अन्य संस्थानों मं आषुलिपिक, सहायक सचिव, व्यत्तिक सहायक, निजी सचिव, स्वागती, अनुदेषक, आषुलिपि प्रवक्ता, स्टैनो टाइपिस्ट आदि पदों पर नियुक्ति की जाती है।

उत्तर प्रदेष एवं अन्य प्रदेषों की प्राविधिक षिक्षा परिशद द्वारा पॉलीटेक्निकों में दो वर्शीय डिप्लोमा इन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ग्रुप डी0) पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है, जो युवा पीढ़ी के लिए रोज़गार के अनेकों अवसर प्रदान करता है। उक्त डिप्लोमा में पाठय्चर्या, आधुनिक युग की बदलती हुई आवष्यकताओं के अनुरूप बनायी गयी है।

प्रषिक्षणार्थी प्रषिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त तुरंत रोजगार प्राप्त कर सकता है। पाठ्यचर्या में पढ़ाये जाने वाले विशयों का सूक्ष्म ब्यौरा इस प्रकार है-हिन्दी एवं अंग्रेजी स्टैनोग्राफी तथा कम्प्यूटर टाइपिंग (सैद्धान्तिक एवं प्रयोगात्मक), मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट एण्ड प्रैक्टिस, एलेमेण्ट्री बुक कीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी, ऑफिस ऑटोमेषन एण्ड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, व्यवसायिक हिन्दी पत्र व्यवहार, बिजनेष कोरेषपॉडैंस इन इंगलिष, प्रोफेषनल कम्यूनिकेषन, कम्प्यूटर एकाउण्टेंसी, कम्पनी लॉ एण्ड बैंकिंग सर्विसेस, पर्सनालिटी डवलेपमैण्ट एण्ड बिहेवियर फील्ड एक्सपोज़र आदि विशयों का सैद्धान्तिक एवं प्रयोगात्मक अध्ययन कराया जाता है।

फील्ड एक्सपोज़र से आषय यह है कि प्रषिक्षणार्थी संस्थान में सैद्धान्तिक एवं प्रयोगात्मक अध्ययन के साथ-साथ सम्बन्धित कार्य किसी उद्योग, कार्यालयों एवं संस्थानों में ग्रीश्मकालीन/सर्द ऋतु अवकाषों में प्रषिक्षण प्रदान करवाया जाता है तथा बड़े-बड़े उद्योगों में षैक्षिक भ्रमण करवाकर आधुनिक उपकरणों के संचालन एवं रख रखाव की जानकारी प्रदान करवायी जाती है।

डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के पश्चात पॉलीटेक्निक द्वारा ही प्रदेष के सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग तथा अन्य संस्थानों एवं उद्योगों में एक वर्श की एप्रेन्टिसषिप करवाने का प्रावधान है, जिसमें प्रषुक्षु को वर्तमान में 3500 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलता है तथा एक वर्श का अनुभव प्रमाण प्रदान कराया जाता है यदि उस विभाग में उक्त पद रिक्त है तो प्रषुक्षु को उस पद हेतु वरियता प्रदान की जाती है। पॉलीटेक्निक द्वारा कैम्पस साक्षात्कार भी करवाये जाते है तथा होनहार छात्रों की नियुक्ति डिप्लोमा करते समय ही हो जाती है।

Ads Middle of Post
Advertisements

डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के पश्चात रोज़गार के निम्न अवसर प्राप्त हो सकते है।
1- पार्लियामेंट/राज्य सभा रिपोर्टर, वेतन मैट्रिक्स 78800, राजपत्रित अधिकारी
2- विधान सभा रिपोर्टर वेतन मैट्रिक्स -56100 राजपत्रित अधिकारी
3-सहायक निदेषक (हिन्दी टंकण एवं आषुलिपि) वेतन मैट्रिक्स -67700, राजपत्रित अधिकारी
4-प्रषिक्षण अधिकारी वेतन- मैट्रिक्स 47600, राजपत्रित अधिकारी
5-व्यक्त्तिक सहायक/निजी सहायक सचिवालय, लोक सेवा आयोग, वेतन मैट्रिक्स 47600,
6-प्रवक्ता आषुलिपि-प्राविधिक षिक्षा विभाग, वेतन मैट्रिक्स 56100 राजपत्रित अधिकारी
7-अनुदेषक आषुलिपि-प्राविधिक षिक्षा विभाग एवं आई0टी0आई0 वेतन मैट्रिक्स 35400
8-स्टैनोग्राफर- न्यायालय, जिला प्रषासन, पुलिस, सेना तथा अन्य सरकारी गैर सरकार विभाग तथा संस्थान वेतन मैट्रिक्स 29200
9-सहायक/लिपिक- अन्य बैंको एवं कम्पनियों तथा उद्योगोंमें भी अनेकों रोज़गार के प्रयाप्त अवसर है। वेतन मैट्रिक्स-25500
उत्तर प्रदेष प्राविधिक षिक्षा परिशद, लखनऊ द्वारा डिप्लोमा इन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस निम्नलिखित पॉलीटेक्निकों में चालाया जा रहा है।
1- राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, लखनऊ 2- राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, अमेठी 3- राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, बरेली 4- राजकीय पॉलीटेक्निक, ललितपुर 5-राजकीय पॉलीटेक्निक, उरैई 6- राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, गोरखपुर 7- राजकीय पॉलीटेक्निक, सहारनपुर 8- राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, षामली 9- सावित्री बाई फूले राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, सहारनपुर 10- जनता पॉलीटेक्निक, जहांगीराबाद (बुलन्दषहर) 11-गांधी पॉलीटेक्निक, मुजफ्फरनगर 12-फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक, महमूदाबाद 13- श्री अनार देवी खण्डेलवाल महिला पॉलीटेक्निक, मथुरा 14-श्रीमती रामा देवी राम दयल महिला पॉलीटेक्निक, कानपुर 15- टाउन पॉलीटेक्निक, बलिया 16- जवाहर लाल नेहरू पॉलीटेक्निक, रायबरेली 17-डॉ0 अम्बेडकर इंजि0 ऑफ टेक्नोलोजी हैण्डीकैप्ड, कानपुर 18-आई0ई0आर0टी, इलाहाबाद
निजी संस्थाएं

1-सेठ जय प्रकाष मुकुन्द लाल महिला पॉलीटेक्निक, गाजियाबाद 2-इनग्राहम पॉलीटेक्निक, गाजियाबाद 3-जे0पी0 आई0एच0एम0 एण्ड सी0 मेरठ 4-रामरति आई0टी0, रामपुर मनिहारन, सहारनपुर 5-हंसवाहिनी बिजनेष स्कूल, इलाहाबाद 6-आई0वी0टी0एम0, मिर्जापुर 7-सेवडी आई0एम0टी0, लखनऊ 8-एस0एम0आर0एल एस0एच0टी0एस0एस0, फिरोज़ाबाद 9-यूनाइटेड आई0डी0, कानपुर 10-भारतीय आई0टी0ई0, झांसी 11-ग्लोबल टी0आई0, मऊ 12-डॉ0 डी0सी0 नेषनल पॉलीटेक्निक, बंसी सिद्धार्थनगर 13-मोती चन्द पॉलीटेक्निक, कुषीनगर 14-राजीव गांधी पॉलीटेक्निक, मुषाफिरखाना, सीतापुर 15- रूचि आई0स0ए0, इलाहाबाद 16-कॉलिज ऑफ इन्फॉर्मेषन एण्ड मैने0 टेक0, मेरठ
प्रवेश कैसे लेंः

प्रवेष माध्यमः संयुक्त प्रवेष परीक्षा परिशद, उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा पॉलीटेक्निकों में प्रवेष
प्रवेष योग्यताः इण्टरमीडिएट अध्ययनरत/उत्तीर्ण(कला, वाणिज्य, विज्ञान) के छात्र/छात्राऐं
आयु सीमाः न्यूनतम 14 वर्श तथा अधिकतम आयु सीमा पर कोई प्रतिबन्ध नहीं।

आवेदन तिथि : वर्तमान सत्र में 15 दिसम्बर, 2016 से 15 फरवरी, 2017 तक ूूण्रममबनचण्वतह ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन षुल्कः अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग हेतु 300 रू0 तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति हेतु 200 रू0 का आवेदन षुल्क है। आवेदन षुल्क निर्धारित बैंक के किसी भी षाखा में चालाल/नेट बैंकिंग/क्रेडिट, डेबिट कार्ड द्वारा जमा किया जा सकता है।
संयुक्त प्रवेष परीक्षा तिथि : 23 अप्रैल, 2017

अधिकतम जानकारी हेतु सम्पर्क करेंः
सचिव, संयुक्त प्रवेष परीक्षा परिशद उ0प्र0, 1-गुरू गोविन्द सिहं मार्ग, बांस मण्डी चौराहा, चारबाग, लखनऊ-226001
दूरभाशः 0512-2630667, 2630106 फैक्स- 0512-2630695, 2636589, ूूण्रममबनचण्वतह
विभागाध्यक्ष- मोमएसपी- जनता पॉलीटेक्निक, जहांगीराबाद (बुलन्दषहर) उ0प्र0 202391
दूरभाशः 05734-260205, 9719564155 म्उंपसरू उवउेच/तमकपिउंपसण्बवउ
विशय विषेशज्ञ
डॉ0 वाजिद अली
विभागाध्यक्ष-मोमएसपी

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.