ग़ाज़ियाबाद : बीते शनिवार को आनन्द विहार से मेरठ की और जा रही एक चार्टेड बस ने जिसका नंबर 2201 है। उसने ऋषभ विहार के मोदी नगर साव नगर चौकी के पास एक ऑटो को ओवरटेक किया जिसमे बस ने अपना नियंत्रण खो दिया।
ऑटो में केवल ड्राइवर और सवारी जितेंदर रोहिल्ला थे ओवरटेक करने के बाद बस ड्राइवर ने ऑटो ड्राइवर के बीच कहासुनी हुई तभी अचानक बस ड्राइवर ने ऑटो वाले और जितेंदर पर ताबतोड़ रोड से सिर पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसमे ऑटो ड्राइवर अपनी जान बचाकर भाग गया और बस ड्राइवर ने जितेंद्र के साथ बहुत हाथापाई हुई जिसमे उसको मारते मारते अधमरा कर दिया जिसमे इसको सिर पर 9 टाके आये है मारपीट के दौरान ऑटो ड्राइवर और जितेंदर से उसका पर्स और मोबाइल भी छीन लिया गया और घायल व्यक्ति को मोदी नगर के पास हॉस्पिटल में उपचार दिया जा रहा है सूत्रों की खबर के अनुसार पास के पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवा दी गयी
आशीष कुमार
मोदी नगर
Leave a Reply