आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कुमार विश्वास के खुलासे पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। अपनी पहली प्रतिक्रिया में कुमार विश्वास ने कहा है कि सीएम अरविन्द केजरीवाल करप्शन कर सकते हैं ये वे कभी नहीं मान सकते हैं, उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ईमानदारी पर उन्हें इतना भरोसा है कि सीएम के दुश्मन भी ये विश्वास नहीं करेंगे कि उन्होंने रिश्वत ली है। कुमार विश्वास ने कहा कि अगर कपिल मिश्रा के पास सबूत है तो उन्हें सबूतों के साथ मीडिया के सामने आना चाहिए। कुमार विश्वास के मुताबिक केजरीवाल पर आरोप लगाना गलत है और अगर उन्होंने आरोप लगाये हैं तो उन्हें सूबत लेकर आना चाहिए। कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी में मचे इस सनसनी से आम आदमी पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता आहत हैं।
अरविंद से मेरा 12 वर्ष का परिचय है और इतने साल काम करने के बाद मैं कह सकता हूँ कि @ArvindKejriwal भ्रष्टाचार करेगा ये मैं सोच भी नहीं सकता
कुमार विश्वास ने कहा कि वे पार्टी की PAC की बैठक में शिरकत करेंगे और इन मुद्दों को उठाएंगे। इधर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेन्द्र ने भी कहा है कि कुमार विश्वास को सबूत लेकर सामने आएं। इससे पहले कुमार विश्वास ने भी शनिवार रात को एक ट्वीट कर आंदोलन की चेतावनी दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘एक आंदोलन और सही.न थके हैं,न डरे हैं. सत्ता के किसी घड़े का बूँद भर जल भी नहीं चखा इसलिए अभीतक जंतर-मंतर की आग बाक़ी है.साथियो आश्वस्त रहो’।
कपिल मिश्रा ने रविवार सुबह भी एक ट्वीट कर लिखा कि अगर संबंध बिगड़ने के डर से कोई अच्छा अच्छा ही बोलता है तो राज्य का नाश हो जाता है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी का ये झगड़ा दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद से चल रहा है। आप विधायक अमानतुल्लाह ने कुमार विश्वास पर बीजेपी और आरएसएस के लिए काम करने का आरोप था। इसके बाद पार्टी ने अमानतुल्लाह पर कार्रवाई की थी।
Leave a Reply