कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछा है। कपिल शर्मा ने पीएम को एक ट्वीट किया है। कपिल शर्मा ने लिखा है कि मैं पिछले 5 सालों से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स के तौर पर अदा कर रहा हूं। अभी मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपए घूस के तौर पर देने हैं, ये हैं आपके अच्छे दिन ?
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 5 लाख रुपये घूस का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘पिछले 5 सालों में हमने 15 करोड़ इनकम टैक्स दिया है। लेकिन मुंबई दफ्तर से जुड़े काम के लिए 5 लाख घूस देना पड़ रहा है’। हालांकि, उन्होंने विस्तार से नहीं बताया है कि आखिर किस काम के लिए और कौन घूस में पैसे मांग रहे हैं।
कपिल शर्मा के इस आरोप पर बीएमसी के विजिलेंस अफसर अशोर पवार का बयान आया है। पवार ने कहा कि कपिल शर्मा घूस मांगने वाले अफसर का नाम बताएं।
Leave a Reply