दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने वोडाफोन कर समीक्षा मामले में अपने और बेटे के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से लगाए गए आरोपों पर आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों नेताओं की ओर से मांगी गई माफी स्वीकार कर ली।
सिब्बल ने यहां पत्रकारों को बताया कि आज केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने स्वीकार किया है कि सभी आरोप बेबुनियाद थे। उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है। हमने माफी स्वीकार कर ली है। हम किसी से लड़ना नहीं चाहते।
कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल की ओर से 2013 में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि केजरीवाल, सिसोदिया, उनके वकील प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी (दोनों उस वक्त’ आप के सदस्य थे) ने वोडाफोन कर समीक्षा मामले में उन्हें और उनके पिता पर निशाना साधा था।
केजरीवाल और सिसोदिया की ओर से सिब्बल से माफी मांग लिए जाने के बाद दिल्ली की एक अदालत ने आज दोनों नेताओं को मामले में बरी कर दिया।
Leave a Reply