फिल्म अभिनेता कमल हासन की पार्टी के औपचारिक गठन के मौके पर बुधवार को मदुरै के कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे कमल हासन के खेमे ने यह जानकारी दी. हासन के करीबी सूत्रों ने कहा अरविंद केजरीवाल सभा को भी आमंत्रित भी कर सकते हैं.
राजनीति के मैदान में उतरने से पहले सुपरस्टार रजनीकांत से मिले कमल हासन
उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल बुधवार (21 फरवरी) शाम को मदुरै में होने वाली जनसभा में शामिल होंगे.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सितंबर 2017 में तमिलनाडु में कमल हासन से मुलाकात की थी, अभिनेता ने राजनीतिक पारी शुरू करने के बारे में बताया दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ नहीं की
कमल हासन ने कहा था कि दिल्ली के सीएम मुझसे मिलने आए ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. उनकी छवि करप्शन से लड़ने को लेकर रही है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि देश भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के दौर से गुजर रहा है. सांप्रदायिकता के खिलाफ लोगों को एक साथ आना चाहिए.
Leave a Reply