बेंगलुरू: कर्नाटक के तुमकुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के दौरान किसी ने भीड़ में से एक माला फेंकी जो उड़ती हुई सीधे राहुल गांधी के गले में पड़ी. राहुल गांधी अचानक चौंके, और माला उतार दी. लेकिन इस घटना के बाद वहां मौजूद हर सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए गया है लेकिन किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कोई माला इस तरह से राहुल के गले में आ गिरेगी. यह कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है. अब अधिकारी ये जांच कर रहे हैं
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार इस समय चरम पर है. कांग्रेस अध्यक्ष लगातार राज्य के दौरे पर हैं. कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती वहां पर सत्ता बचाने की है तो बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है किसी तरह से उसको कर्नाटक में कमान मिल जाए ताकि उसके खाते में 22 राज्य हो जाएं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार की अगुवाई कर रहे हैं.
Leave a Reply