वॉशिंगटन: अफगानिस्तान में नई सरकार के साथ शांतिवार्ता करने की अपनी इच्छा को प्रदर्शित करे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी यह साफ कर दिया है कि तालिबान से शांति वार्ता के लिए सभी रास्ते खुले हैं। युद्धग्रस्त देश में जारी संकट को समाप्त करने के सभी वास्तविक प्रयासों का समर्थन एवं स्वागत करने के तालिबान के बयान पर किए सवाल की प्रतिक्रिया में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘यह दिखाने का दायित्व अब तालिबान का है कि वह अफगानिस्तानकी निर्वाचित सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है।’
तालिबान के प्रवक्ता जैबिहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा था, ‘हम देश में मौजूद संकट को समाप्त करने की दिशा में उठाए गए हर कदम का समर्थन करते हैं।’ प्रवक्ता ने कहा कि गनी ने तालिबान को शांति का सम्मानजनक मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा, ‘उनका प्रस्ताव यह रेखांकित करता है कि शांति न केवल संभव है बल्कि यह राष्ट्रीय एवं धार्मिक जिम्मेदारी भी है।
Leave a Reply