नई दिल्ली, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती रविवार को फर्रूखाबाद में कहा कि गंगा को पूरी तरह से निर्मल करने के लिए 10 वर्षो का समय लगेगा, जो चरणबद्व तरीके से पूरा किया जायेगा। इसके बारे में आगे जानकारी देते हुए कहा कि कानपुर स्थित टेनरियों को दूसरी जगह स्थापित किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि एक बार गंगा के निर्मल होने के बाद उसमें लगातार निर्मलता बनी रहे इसके लिए जन जागरूकता अभियान की जरूरत है, इसके लिए वह स्वयं गंगोत्री से गंगा सागर तक पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
आपको याद दिला देते हैं कि मई 2016 में मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर एक कार्यक्रम में उमा भारती ने कहा था कि 2018 तक गंगा पूरी तरह साफ हो जाएगी, उन्होंने कहा था कि आज गंगा दुनिया की 10 सबसे गंदी नदियों में से एक है, 2018 तक, यह विश्व की 10 सबसे साफ नदियों में से एक होगी।
कुछ दिन पहले मई 2017 में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती जी ने गोरखपुर में कहा था कि अगर यूरोप की टेम्स नदी को साफ होने में 60 साल और राइन नदी को 70 साल लगे तो गंगा की सफाई में 5 साल का समय तो देना उचित होगा, इसलिए वक्त तो लगेगा थोडा इंतजार करना पडेगा। एक आयोजन में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा की सफाई को लेकर हम टाइमलाइन पर चल रहे हैं, गंगा की सफाई पर तय समय में काम हो रहा है. उन्होंने कहा था कि गंगा की अविरलता में 7 साल लगेंगे, जबकि निर्मलता अगले साल अक्टूबर तक हो जाएगी, परन्तु अब 10 वर्ष के समय की बात केन्द्रीय मंत्री उमा भारती जी ने की है।