
हिमाचल प्रदेश: भारत एक रहस्यों का देश है। भारत में ऐसे बहुत से मंदिर है, जिनकी कहानी किसी रहस्य से कम नहीं है। ऐसे ही एक मंदिर है जिसका बारे में आप नहीं जानते होंगे । हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से करीब 7 किलोमीटर दूर पट्टाघाट के पास भगवान शिव का मंदिर है। इस देवभूमि में पहाडों के बीच एक ऐसी रहस्यमयी गुफा है जिसमें शिला थपथपाने से डमरू बजने की आवाजें आती हैं। मगर इससे ज्यादा रहस्यमयी यहां बने शिवलिंग हैं। दुर्गम पहाड के बीच बनी इस गुफा के बारे में आज तक ज्यादातर लोग नहीं जानते। इस जगह को शिवढांक के नाम से जाना जाता है। गुफा तक पहुचंचे के लिए दुर्गम रास्ते से होकर गुजरना पडता है।
Leave a Reply