भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि सर्च इंजन वेबसाइट यानि “गूगल” आधुनिक युग में भी गुरु का स्थान नहीं ले सकता है। आज भी 24वें श्री चितिरा तिरुनल स्मारक भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘आज, दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है…अगर आपके पास गूगल है तो भी आपको गुरु की जरूरत है…गूगल गुरु का स्थान नहीं ले सकता।’’
नायडू ने लोगों को याद दिलाया कि इस आधुनिक युग में भी लोगों को अपनी परंपरा और संस्कृति का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां, मातृभाषा, मातृभूमि और गुरु को नहीं भूलना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह अंग्रेजी के खिलाफ नहीं हैं फिर भी हर किसी की मातृ बढ़ावा देने की जरूरत है। यह हर व्यक्ति की नींव होनी चाहिए।
Leave a Reply