चुनाव आयोग के पास मुलायम और अखिलेश दोनों ही खेमे की तरफ से साइकिल चुनाव चिन्ह को लेकर दावेदारी पेश की गई थी।
नई दिल्ली, जेएनएन। समाजवादी पार्टी में लंबे समय से मचे सियासी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने आज अखिलेश यादव के पक्ष में बड़ा फैसला दिया। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी और चुनाव चिन्ह साइकिल अखिलेश यादव को सौंप दिया है। ऐसे में एक महीने से जारी सपा परिवार की लड़ाई का अंत होता हुआ दिख रहा है।
हालांकि, मुलायम सिंह की ओर से आज ही कहा गया है कि फैसला पक्ष में नहीं आने पर बेटे के खिलाफ चुनावी लड़ाई लड़ी जाएगी। वैसे, मुलायम सिंह आगे की लड़ाई के लिए किसी दूसरी पार्टी का रुख करेंगे या फिर अपने हथियार डाल देंगे इस पर आने वाले कुछ दिनों में फैसला होगा। लेकिन अभी फैसला पक्ष में आने की वजह से अखिलेश यादव गुट में खुशी की लहर है।
चुनाव आयोग के फैसले पर राम गोपाल यादव की ओर से खुशी जाहिर की गयी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपी के सपा उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। साथ ही कांग्रेस के साथ गठबंधन पर राम गोपाल यादव ने हामी भरी। हालांकि कहा कि अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे।
उधर, अखिलेश को चुनाव आयोग की तरफ से मिले साइकिल चुनाव चिन्ह पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं इस बात के लिए उन्हें को बधाई देता हूं। लालू ने आगे कहा कि वह मुलायम सिंह यादव से इस बात की अपील करेंगे कि वह अपना आशीर्वाद अखिलेश को दें क्योंकि यह सिर्फ उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि देश का चुनाव है। आरजेडी अध्यक्ष ने आगे कहा कि फिरका परस्त ताकतें सर उठाए खड़ी है और टूट का फायदा लेना चाहते हैं।
Leave a Reply