बडौत: दिनांक 24.03.18 को तनु मोबाईल शॉप घासीराम गेट के पास कस्बा व थाना थाना बड़ौत व दिनांक 02.04.18 को बिग मोबाईल शॉप फूंसवाली मस्जिद के पास कस्बा व थाना बडौत में नकब लगाकर हुई चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध मे थाना बडौत पर क्रमश: मु0अ0सं0 417/18 धारा 457,380 भादवि व 441/18 धारा 457,380 भादवि मे पंजीकृत किया गया। जिसका सफल अनावरण करते हुए दिनांक 07.04.18 प्रभारी निरीक्षक थाना बडौत द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से 04 अभियुक्तो 1-फुरकान उर्फ गोलू पुत्र रईस निवासी भाला थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर, 2-शौकीन पुत्र नसरूद्दीन निवासी कैथोड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर, 3-शाकिब पुत्र युनुस निवासी जाकिर कालौनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, 4-सोनू पुत्र वकील निवासी जाकिर कालौनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को लौहढढा मोड बिनौली रोड कस्बा व थाना बडौत से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से मु0अ0सं0 417/18 से सम्बन्धित 14 मोबाईल फोन व दो स्मार्ट फोन व मु0अ0सं0 441/18 सम्बन्धित 50 मोबाईल फोन व 13 स्मार्ट फोन, व 01 तमन्चा 01 कारतूस 12 बोर, व 01 तमन्चा 01 कारतूस 315 बोर व नकब लगाकर चोरी करने के उपकरण नाजायज बरामद किये गये। अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्व विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण:-*
1. फुरकान उर्फ गोलू पुत्र रईस निवासी भाला थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर।
2. शौकीन पुत्र नसरूद्दीन निवासी कैथोड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
3. शाकिब पुत्र युनुस निवासी जाकिर कालौनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।
4. सोनू पुत्र वकील निवासी जाकिर कालौनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।
*बरामदगी का विवरण:-*
1. मु0अ0सं0 417/18 से सम्बन्धित, 14 मोबाईल फोन व दो स्मार्ट फोन
2. मु0अ0सं0 441/18 से सम्बन्धित, 50 मोबाईल फोन व 13 स्मार्ट फोन
3. 01 तमन्चा 01 कारतूस 12 बोर, व 01तमन्चा 01 कारतूस 315 बोर
4. नकब लगाकर चोरी करने के उपकरण।
Leave a Reply