दिल्ली: समारोह में भोज पान के बिना अधूरा है। वहीं कई जगहों पर लोग पान नियमित रूप में खाते हैं। ज्यादतर लोग स्वाद के लिए पान खाते हैं। लेकिन पान खाने के फायदे भी हैं
पान में अल्प मात्रा में कपूर की मात्रा के साथ तीन-चार बार चबाने से पायरिया दूर होता है। लेकिन पान की पीक पेट में नहीं जाना चाहिए।
खांसी आने पर पान में अजवाइन डालकर चबाने से लाभ होता है।
किडनी खराब होने पर पान का सेवन करना लाभकारी होता है।
चोट पर पान को गर्म करके बांध लेना चाहिए। इससे दर्द में आराम मिलता है।
जले पर पान लगाने से भी फायदा मिलता है।
छाले पड़ने पर पान के रस को देशी घी से लगाने पर प्रयोग करने से फायदा होता है।
Leave a Reply