दिल्ली:टीवी सीरियल ‘बेहद’ की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. जेनिफर 19 मार्च को कलर्स टीवी के शो ‘बेपनाह’ से टीवी की दुनिया में कमबैक कर रही हैं. ‘बेहद’ में जेनिफर और कुशाल टंडन की जोड़ी को खासा पसंद किया गया था.
कलर्स टीवी के नए सीरियल ‘बेपनाह’ में जेनिफर पहली बार मशहूर अभिनेता हर्षद चोपड़ा के साथ काम करती हुई नज़र आएंगी. कलर्स टीवी की ओर से सीरियल का प्रोमो जारी कर दिया गया है.
‘बेपनाह’ में हर्षद-जेनिफर की जोड़ी के अलावा शहबान अजिम भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. शहबान अजिम इससे पहले ‘थपकी प्यार की’ और ‘उड़ान’ जैसे मशहूर सीरियल का हिस्सा रही हैं. मशहूर एक्ट्रेस नमिता दुबे भी ‘बेपनाह’ में मुख्या भूमिका निभाएंगी
Leave a Reply