नई दिल्ली: पॉल र्स्टिलंग की 81 रन की धमाकेदार पारी के बावजूद आयरलैंड और स्काटलैंड के बीच त्रिकोणीय टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला का मैच कल रात यहां टाई छूटा। पिछले साल टेस्ट दर्जा हासिल करने वाले आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य था। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही
लेकिन र्स्टिलंग ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा सिमी सिंह ने 26, कप्तान गैरी विल्सन ने 20 और आलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने 28 रन बनाये लेकिन आखिर में उसकी टीम छह विकेट पर 185 रन ही बना पायी।
इससे पहले स्काटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाये थे। उसकी तरफ से कप्तान काइल कोएत्जर (54) ने अर्धशतक जमाया जबकि सलामी बल्लेबाज जार्ज मुंसे (46) और कैलम मैकलायड (46) ने भी उपयोगी योगदान दिया। आयरलैंड को आखिरी ओवर में सात रन की दरकार थी
और केविन ओ ब्रायन क्रीज पर थे। साफयान शरीफ ने हालांकि केविन को पहली गेंद पर आउट कर दिया और अगली पांच गेंदों पर केवल छह रन दिये। आखिरी गेंद पर आयरलैंड को तीन रन चाहिए थे लेकिन स्टुअर्ट थाम्पसन (नाबाद सात) दो रन ही बना पाये और मैच टाई समाप्त हुआ।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.