वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि विदेशी इस्पात और एल्यूमीनियम पर दंडात्मक व्यापार शुल्क लगाएगा तब वह अमेरिका के वास्तविक दोस्तों के लिए निष्पक्ष और लचीले साबित होंगे। मैक्सिको, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अन्य मित्र देशों को छूट मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक में ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया कि विदेशी इस्पात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम पर10 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाने का फैसला किया है।
मैक्सिको और कनाडा सहित कुछ देशों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्यूमीनियम और इस्पात पर लगाये गये नये शुल्क से राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर छूट दी जा सकती है। ट्रंप ने बैठक में कहा, हम अधिक निष्पक्ष होने जा रहे हैं। हम अत्यधिक लचीले होने जा रहे हैं। हम अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा करेंगे जैसाकि मैंने अपने चुनाव अभियान में कहा था।
Leave a Reply