झांसी जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. गुरुवार को बदमाशों ने लूट की एक और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
बदमाशों ने बैंक में रूपये जमा करने जा रहे टोल कर्मचारियों से करीब 1 करोड़ कैश और मारुती कार लूट कर फरार हो गए. घटना चिरगांव क्षेत्र के पहलवान ढाबा के पास की है.
मारुती कार से 1 करोड़ रुपये लेकर जा रहे तीन टोल कर्मचारियों को चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रोका और उनसे कैश और गाड़ी लेकर फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फ़िलहाल पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश में जुट गई है.