नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के आसपास के जिलों में मंगलवार को चिलचिलाती धूप निकली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिन में कई जिलों में तापमान में इजाफा दर्ज किया जाएगा। बुंदेलखंड से लेकर पूर्वांचल तक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन में आर्द्रता का स्तर 95 फीसदी तक रहेगा जिससे भारी उमस बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 25 डिग्री, इलाहाबाद का 26 डिग्री और झांसी का 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Leave a Reply