विपश्यना से लौटकर दिल्ली वापस आए सीएम केजरीवाल ने अगले साल होने वाले 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है।
केजरीवाल ने पार्टी वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग राज्यों की ज़िम्मेदारी सौंप दी है। खुद के लिए केजरीवाल ने पंजाब को चुना है जिसका ज़िम्मा वो अकेले ही संभालेंगे।
वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गोवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल के अंत तक चुनाव होंगे लेकिन उसके लिए अभी से जल मंत्री कपिल मिश्रा और आशुतोष को गुजरात की ज़िम्मेदारी दे दी गई है।
अरविंद केजरीवाल
पार्टी नेताओं को सितंबर के पहले हफ्ते से काम पर लग जाने का निर्देश दिया गया है साथ ही इन नेताओं को हर महीने 10-15 दिन अपने राज्यों में बिताने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के तीन अहम मंत्रियों को चुनाव की ज़िम्मेदारी दी गई है। पार्टी का मानना है कि वह हाल में दिल्ली हाइकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
इसलिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक एलजी के साथ किसी तरह के टकराव की कोई ज़रूरत नहीं है। ऐसे में अपनी ताकत और समय राज्यों के विधान सभा चुनाव में लगाना बेहतर होगा।
Leave a Reply