दिल्ली: जीबी रोड सेक्स रैकेट मामले के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

Sarfaraz Billi Delhi Sex Racket 650x400 61472649033

नई दिल्ली (8 सितंबर):जीबी रोड सेक्स रैकेट केस में मुख्य आरोपी सरफराज उर्फ बिल्ली ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस को मुख्य आरोपी आफाक से बिल्ली के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले थे, जिसके बाद उसके ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी। पुलिस को उम्मीद है कि बिल्ली के सरेंडर करने के बाद अब जीबी रोड पर देह व्यापार और मानव तस्करी के धंधे के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो जाएगा। उसके बाद जीबी रोड के धंधे से जुड़े कुछ और बड़े नाम गिरफ्त में आ सकते हैं।

Ads Middle of Post
Advertisements

पुलिस के अनुसार, सरफराज ही आफाक के कोठे संभालता था। वह शुरू से मसल्समैन की भूमिका निभाता आया है, जो न सिर्फ लड़कियों की खरीद-फरोख्त में शामिल रहा है, बल्कि उन्हें देह व्यापार के लिए डराने-धमकाने का भी आरोपी है। पुलिस का कहना है कि सरफराज ने उम्र बढ़ने के साथ अपना चोला भी बदलना शुरू कर दिया। कोठों की दौलत की बदौलत उसके संबंध कई रसूखदार लोगों से बन गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके घर की तलाशी में उसकी कई हस्तियों के साथ फोटोग्राफ रिकवर हुए हैं।

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.