नई दिल्ली:सुबह होते ही तेज धूप और दोपहर के बाद धूल के कारण बिजली की मांग में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग 6689 मेगावॉट तक पहुंच गई। जबकि सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 6412 मेगावॉट रही। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में तापमान के बढ़ने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो बिजली के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। तापमान बढ़ने पर बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी को लेकर बिजली कंपनियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में बिजली की मांग 7 हजार मेगावाट का आंकड़ा पार कर सकती है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को बिजली की मांग ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 6934 मेगावाट का अधिकतम आंकड़ा दर्ज किया था। इस अधिकतम मांग को पूरा करने में बिजली कपंनियों के पसीने छूट गए। हालांकि बिजली कंपनियों ने दिल्ली के बिजली घरों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाया था।
Leave a Reply