दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मार्च महीने में 14.9 फीसदी बढ़कर 1,60,598 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,39,763 वाहन बेचे थे
कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16.1 फीसदी बढ़कर 1,48,582 यूनिट रही, जो मार्च, 2017 में 1,27,999 यूनिट रही थी. मिनी कारों के सेगमेंट आल्टो और वैगन आर की बिक्री 21.1 फीसदी बढ़कर 37,511 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 30,973 यूनिट रही थी.
कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री 13.5 फीसदी बढ़कर 68,885 यूनिट रही, जो एक साल पहले 60,699 यूनिट रही थी. हालांकि, कंपनी के सियाज मॉडल की बिक्री 12.1 फीसदी घटकर 4,321 यूनिट रही. मारुति सुजुकी इंडिया के अनुसार यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और कॉम्पैक्स एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 24.3 फीसदी बढ़कर 22,764 यूनिट रही.
कंपनी की वैन ओमनी और ईको की बिक्री 17.7 फीसदी बढ़कर 13,689 यूनिट रही, जो एक साल पहले 11,628 यूनिट रही थी. मार्च महीने में कंपनी का निर्यात 2.1 फीसदी बढ़कर 12,016 यूनिट पर पहुंच गया. पिछले साल कंपनी ने 11,764 वाहनों का निर्यात किया था. वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी ने 17,79,574 वाहन बेचे, जो 2016-17 के 15,68,603 वाहनों की बिक्री से 13.4 फीसदी अधिक हैं. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 14.5 फीसदी बढ़कर 16,53,500 यूनिट रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14,44,541 यूनिट रही थी.
Leave a Reply