अमेरिकी: अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग के बीच होगी मई में बैठक उत्तर कोरिया के विदेश मेंत्री री योंग हो अगले सप्ताह रूस की यात्रा पर जाने वाले हैं। इसके अलावा वह यूरोपीय संघ के अधिकारियों से मिलने ब्रसेल्स भी जाएंगे। इस यात्रा का सबसे बड़ा मकसद आपसी संबंधों को मजबूती देना और परमाणु मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान करना है। उनकी इस यात्रा पर दक्षिण कोरिया नजर रखे हुए है। लेकिन इस बीच यॉनहॉप समाचार एजेंसी ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि उत्तर कोरिया अपनी परमाणु साइट पर नई कंस्ट्रक्शन करने में लगा हुआ है।
खबरों का अधार यूएस की एक वैबसाइट
इन खबरों का अधार यूएस की एक वैबसाइट को बताया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैटेलाइट इमेज के मुताबिक योंगब्योन स्थित 5 मेगावाट रिएक्टर के आसपास कुछ चीजों को तबदील होते हुए दर्ज किया गया है। मीडिया में आई इस खबर के बाद एक बार फिर से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया बातचीत की आड़ में कुछ और ही करने में लगा हुआ है। यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया की नजरें उस पर लगी हुई हैं। अमेरिका की सैटेलाइट्स का रुख हमेशा से ही उत्तर कोरिया की ओर लगा रहा है। इससे पहले भी इस तरह की खबर अमेरिका की तरफ से आई थी। इसका असर कहीं न कहीं आगामी वार्ता पर भी जरूर दिखाई देगा।
Leave a Reply