‘पतंजलि शिलाजीत’ की बिक्री के खिलाफ हाई कोर्ट में PIL

0
1
Msid 55222768width 400resizemode 4patanjali Shilajit

गुजरात हाई कोर्ट में पतंजलि के शिलाजीत की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है। बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रैंड का शिलाजीत, सेक्शुअल पावर बढ़ाने का दावा करता है। यह जनहित याचिका एक अनजान संगठन (विश्व हिंदुस्तानी संगठन) से ताल्लुक रखने वाले आदित्य रावल की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि पतंजलि के नाम से शिलाजीत जैसे प्रॉडक्ट बेचे जाने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है क्योंकि ऋषि पतंजलि हिंदुओं ने पूज्य संत है।

Ads Middle of Post
Advertisements

रावल के वकील एसआर यादव ने कहा कि ऋषि पतंजलि का हिंदू परंपराओं में बहुत ऊंचा स्थान है और ऐसा माना जाता है कि वह पौराणिक शेषनाग का अवतार थे। उन्होंने कहा कि ऋषि पतंजलि के नाम के साथ शिलाजीत जैसे प्रॉडक्ट को जोड़ना ठीक नहीं है। यह जनहित याचिका दरअसल, पिछले महीने दायर की गई थी, पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता से 16 नवंबर तक याचिका के साथ जरूरी दस्तावेज लगाने को कहा है। ऐसे में याचिका पर सुनवाई महीने के आखिर में होने की संभावना है।




बता दें कि बाबा रामदेव की पतंजलि, शिलाजीत के कैपसूल बेचती है जिसमें शिलाजीत के तत्व होते हैं जो बेहतरीन प्राकृतिक ऐंटी-एजिइंग प्रॉडक्ट्स में से एक माना जाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। प्रॉडक्ट की वेबसाइट पर भी दावा किया गया है, ‘पतंजलि शिलाजीत कैपसूल पुरुषों में सेक्शुअल डिस्फंगक्शन के लिए उपयोगी है। यह पुरुषों में सेक्शुइल स्टैमिना बढ़ाने में मदद करती है। पतंजलि शिलाजीत कैपसूल स्पर्म की संख्या और क्वालिटी भी बढ़ाती है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.