दिल्ली: रविवार को पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में पुंछ जिले के बालाकोट में अंधाधुंध फायरिंग की. हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच जवान घायल हो गए. पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के बाद बालाकोट में लोग दहशत में हैं. हालांकि गोलाबारी के बाद नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार: नियंत्रण रेखा के नजदीक के गांवों में नागरिकों, उनके घरों और पशुओं को निशाना बनाने का पाकिस्तान की कायरना हरकत जारी है. यह गंभीर चिंता का विषय है कि वह भारतीय सीमा में काफी अंदर के स्थानों को निशाना बना रहे हैं, जो नियंत्रण रेखा से करीब तीन से चार किलोमीटर अंदर हैं. वहां न तो कोई सेना तैनात है और न ही उनसे संबंधित उपकरण.
पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह को गोले दागे, जो पुंछ जिले के बालकोट क्षेत्र के देवता गांव में एक नागरिक के घर पर गिरा. जिसमें मुहम्मद रमजान चौधरी, उनकी पत्नी मल्का बी और तीन बेटों की मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी व गोलाबारी में इलाके में पांच सैनिक भी घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.
Leave a Reply