नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में आये आंधी तूफान में सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 21 लोग घायल हो गये।एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि ‘पिछले 24 घंटे में आंधी तूफान में सात लोगों की मौत हो गयी है। इनमें गोंडा और सीतापुर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि फैजाबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।’ उन्होंने बताया कि फैजाबाद में 11 लोग जबकि सीतापुर में 10 लोग इस आंधी तूफान की चपेट में आने से घायल हो गये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाये तथा 24 घंटे के अंदर राहत सामग्री वितरित करा दी जाये। मुख्यमंत्री ने आंधी तूफान में मारे गये लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके परिजनों को जल्द से जल्द राहत सहायता पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
Leave a Reply