लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात नहीं की और उनकी कोई मुलाकात होने की संभावना नहीं है.
प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि सम्मेलन में मोदी और अब्बासी की द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना नहीं है. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से कोई मुलाकात नहीं हुई. किसी मुलाकात की संभावना भी नहीं है.’’
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने पिछली बार दिसंबर 2015 में मुलाकात की थी. यह मुलाकात उस वक्त हुई थी जब पहले से तय कार्यक्रम के बिना ही मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त लाहौर में विमान से उतरे और तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पोती की शादी में शिरकत की.
मोदी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में फाड़ा गया तिरंगा, ब्रिटेन ने मांगी माफी
जनवरी 2016 में पठानकोट आतंकवादी हमले और फिर उसी साल सितंबर में जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना की एक शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास काफी बढ़ गई.
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.