नई दिल्ली:भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की इन दिनों हालत स्थिर बनी हुई है। खबरों के अनुसार डॉक्टरों की सलाह पर उन्हे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। वह एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक हैं लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे पिछले कुछ समय से सक्रिय नहीं हैं। मार्च 1998 से मई 2004 तक, छह साल भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को सांसद के रूप में लगभग 5 दशक का अनुभव प्राप्त है। वे बहुत प्रभावशाली वक्ता के रूप में जाने जाते हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी राय को गौर से सुना जाता है। वे वर्ष 1957 में पहली बार संसद सदस्य बने और अपने राजनीतिक सफ़र में उन्होंने कई बार माना कि वे पंडित नेहरू से काफ़ी प्रभावित रहे हैं।
Leave a Reply