नई दिल्ली: पिछले साल दिल्ली के अमन विहार में हुए गैंगरेप केस की पीड़िता ने अपने मां-बाप पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता ने आरोपियों से पैसे ले लिए हैं और उसके ऊपर बयान बदलने का दवाब डाला जा रहा है.
16 साल की नाबालिग लड़की ने पड़ोसियों की मदद से 10 अप्रैल को पुलिस से यह बात कही. उसने पुलिस को बताया कि उसके मां-बाप ने आरोपियों से 5 लाख रुपये ले लिए हैं जबकि पूरी डील 20 लाख रुपये में तय हुई है.
उसने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने मां-बाप की बात मानने से इंकार कर दिया तो उसको पीटा गया. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में लड़की अपने घर से गायब हो गई थी. एक हफ्ते बाद जब वह वापस लौटी तो उसने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने उसे बंधक बना कर उसके साथ गैंगरेप किया था.
ताजा मामले में पुलिस ने लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पिता अभी फरार है. लड़की ने अपनी जान को खतरा बताया था जिसके बाद उसे चिल्ड्रन होम भेज दिया गया है.
Leave a Reply