दिल्ली: छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ अब तक 8 केस दर्ज हो चुके है 4 पीड़िताओं के 164 के बयान भी कोर्ट में रिकॉर्ड हुए हैं. आज कुछ और लड़कियों के बयान लिया जा सकते हैं. आरोपी प्रोफेसर सोमवार को पुलिस जांच में शामिल नहीं हुए थे. पुलिस ने उन्हें आज शाम 5 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है.
प्रदर्शन जारी
JNU में छात्राओं के साथ कथित छेड़छाड़ और उत्पीड़न के विरोध में छात्रों की भूख हड़ताल जारी है. गुस्साए छात्रों की मांग है कि आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी को प्रोफेसर पद से इस्तीफा देना चाहिए. पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. जौहरी की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को छात्रों ने दिल्ली के वसन्त कुंज इलाके में मार्च निकाला जिसके दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर छात्रों को तितर-बितर करने की कोशिश की.
प्रोफेसर का दावा
प्रोफेसर का दावा है कि उन्हें कंपल्सरी अटेंडेंस नियम का समर्थन करने के कारण निशाना बनाया जा रहा है. प्रोफेसर ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा,”मेरे खिलाफ आरोप लगाने वाली कुछ लड़कियों को लैब में अनियमित अटेंडेंस के संबंध में 27 फरवरी को मेरी तरफ से ईमेल मिला था. इसलिए वे मुझे निशाना बना रही हैं.”
लड़कियों का आरोप
वहीं इस मामले में एसएलएस की छात्राओं ने एक बयान जारी कर कहा,”प्रोफेसर अक्सर यौन प्रवृत्ति वाली टिप्पणियां करते हैं, खुलेआम सेक्स के लिए कहते हैं और लगभग हर लड़की की शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करते हैं. अगर लड़की इस पर आपत्ति जताती है तो वह उससे दुश्मनी मान लेते हैं. प्रोफेसर और प्रशासन के बीच वित्तीय सांठगांठ है. कई सालों से कोई उपकरण नहीं खरीदे गए लेकिन फिर भी करोड़ों रुपये खर्च हो गए.”
Leave a Reply