नई दिल्ली: बिहार में मानसून अगले सप्ताह पहुंचने की संभावना है। लू के गर्म थपेड़े झेल रहे लाखों लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अधिकारी ने यहां बताया कि मानसून अगले दो-तीन दिनों में बिहार में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके पहुंचने में पहले ही करीब दो सप्ताह की देरी हो चुकी है।
यह 10 और 12 जून के बीच राज्य में पहुंच सकता है लेकिन जून के तीसरे सप्ताह तक मानसून के नहीं पहुंचने से कम बारिश होने का डर है जिसके परिणामस्वरूप सूखा जैसी स्थिति हो सकती है। पिछले सप्ताह से बिहार में लू का प्रकोप जारी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘केवल बारिश ही गर्मी से राहत दिला सकती है। जल्द ही बारिश होगी और तापमान दो से चार डिग्री नीचे आ जाएगा।’’ पटना और गया जिलों में पिछले दस दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा है।
Leave a Reply