ब्रेस्ट और फेफड़ों के कैंसर को रोकने के लिए ये दवा का प्रयोग करे

140404112458 Lung00 624x351 Spl Nocredit

दिल्लीः कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो लोगों को तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन अब वैज्ञानिक एक ऐसी दवा पर काम कर रहे हैं जो कैंसर के विकास को रोक सकती है. हाल ही में आई रिसर्च में ये बात सामने आई है.

रिसर्च के मुताबिक, वैज्ञानिक एक दवा का परीक्षण कर रहे हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर और फेफड़ों के कैंसर पैदा करने वाले जीन के विकास और कैंसर को फैलने से रोक सकता है. आपको बता दें, इस जीन का ताल्लुक मोटापे से है.

Ads Middle of Post
Advertisements

दवा का नाम-
अमेरिका के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने रिसर्च के दौरान देखा कि आई- बीईटी-762 नाम की दवा ब्रेस्ट और फेंफड़े के कैंसर को फैलने से रोकने में महत्वापूर्ण भूमिका निभाती है.

ये कहते हैं एक्स‍पर्ट-
मिशिगन में सहायक प्रोफेसर कारेन लिबी ने बताया कि आई- बीईटी-762 डीएनए को निशाना बनाकर काम करता है ताकि ये जीन आगे नहीं बढ़ पाए. इस रिसर्च को ‘कैंसर प्रिवेंशन रिसर्च’ जर्नल में पब्लिश किया गया है.

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.