भाजपा ने यूपी के लिए 149 और उत्तराखंड के लिए 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.

भाजपा की इस लिस्ट से कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान है तो कुछ नेताओं के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है।
नई दिल्ली, जेएनएन। भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 149 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भाजपा ने उत्तराखंड चुनाव के लिए भी 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। भजापा ने देवबंद से ब्रजेश सिंह को टिकट दिया है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आज सोमवार की शाम इन उम्मीदवारों के नामों का एलान किया।

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी की गई 149 उम्मीदवारों की लिस्ट में कुछ ऐसे भी नाम हैं जिनके बारे में लोगों को उम्मीद भी नहीं थी कि वे भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। भाजपा की इस लिस्ट से कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान है तो कुछ नेताओं के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है।

Ads Middle of Post
Advertisements

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा मंगलवार को पार्टी बैठक के बाद की जाएगी। बताते चलें कि मणिपुर में 2 चरणों में चुनाव 4 और 8 मार्च को होंगे। वहीं, गोवा और पंजाब में मतदान 4 फरवरी को है। नतीजे 11 मार्च को आएंगे। इन राज्यों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है।

यूपी में भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट
ब्रजेश सिंह (देवबंद)
चेतन चौहान (अमरोहा के नौगांव)
संगीत सोम (सरधना)
लक्ष्मीकांत वाजपेई (मेरठ)
अतुल गर्ग (गाजियाबाद)
श्रीकांत शर्मा (मथुरा)
एसपी बघेल (टुंडला)
महावीर राणा (बेहत)
धर्मसिंह (नकुड़)
राजीव (सिअनि सहारनपुर)
मनोज चौधरी (सहारनपुर)
देवेंद्र (रामपुर)
सुरेश राणा (थानाभवन)
धीरेंद्र सिंह (जेवर)
सुरेश खन्ना (शाहजहांपुर)
रोमी शाहनी (पलिया)
डीसी वर्मा (मीरगंज)
बहोरन लाल (भोजीपुरा)
केसर सिंह (नवाबगंज)
राजेश अग्रवाल (बरेली)
उदयभान (सीकरी)
यूपी और उत्तराखंड में चुनावों की तारीख
-यूपी की 403 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी।
-पहला चरण- 73 सीट पर 11 फरवरी को।
-दूसरा चरण- 67 सीट पर 15 फरवरी को।
-तीसरा चरण- 69 सीटों पर 19 फरवरी को।
चौथा चरण- 53 सीटों पर 23 फरवरी को।
-पांचवा चरण- 52 सीटों पर 27 फरवरी को।
-छठा चरण-49 सीटों पर 4 मार्च को।
-सातवां चरण- 40 सीटों पर 8 मार्च को।
-उत्तराखंड- में 15 फरवरी को मतदान होंगे।

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.