नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के एक मुकदमे में आज ठाणे जिले की एक अदालत के समक्ष पेश होंगे। गांधी महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह मुंबई पहुंचे।
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि वह आज सुबह 11 बजे ठाणे में भिवंडी की एक अदालत में पेश होंगे। अदालत ने वर्ष 2014 में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंते द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को अदालत में पेश होने का दो मई को आदेश दिया था।
कुंते ने एक चुनावी रैली में राहुल गांधी का भाषण देखने के बाद मुकदमा दायर किया था। अपने भाषण में राहुल ने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ था।
Leave a Reply