उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हसीन खान रातोंरात करोड़पति बन गए। एटीएम से रुपये तो नहीं निकले पर उससे निकली पर्ची में करीब दस करोड़ रुपये खाते में बैलेंस निकला। उनकी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि इतने पैसे कहां से आ गए। हसीन का शाहाबाद बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता है। मंगलवार दोपहर बाद वह आईसीआईसीआई के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। एटीएम से रुपये तो नहीं निकले पर पर्ची ने उनके होश उड़ा दिए। पर्ची में 9,99,94,984 रुपये खाते में बैलेंस दिख रहा था।
इसके बाद वह दूसरे कई एटीएम पर गए, मगर खाते में उतने की ही पर्ची निकली। हसीन ने बताया कि मोबाइल अलर्ट में कुछ नहीं आया। उनका कहना है कि जब उन्होंने बैंक से बात की तो पैसे कहां से आए यह तो जानकारी नहीं दी गई पर इतना कहा गया कि खाते पर रोक लगा दी गई। जाहिर है बैंक से ही चूक हुई, जिसे वह छुपा रहा है। बहरहाल हसीन खान कशमकश में हैं।
Leave a Reply