दिल्ली: महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में कमी नहीं हो रही है। दिल्ली के साहिबाबाद के मोहन नगर चौराहे के पास ऑटो में बैठी युवती पर आज सुबह तेजाब फेंका गया। हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और तेजाब फेक कर भाग निकले। पीड़िता का नाम भावना है और वह लाजपत नगर, साहिबाबाद की रहने वाली है। युवती शास्त्री नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत है।
हमले के बाद युवती को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जांच के अनुसार भावना की दिल्ली में रहने वाली एक युवती से विवाद की बात सामने आ रही है। इस हमले में केवल भावना ही नहीं अन्य पांच लोग भी झुलसे हैं।
झुलसे लोगों में नाम भावना निवासी लाजपत नगर, साहिबाबाद, अंशू निवासी लोनी, राहुल निवासी बागपत, अनिल त्यागी निवासी फारुखनगर, जयचंद निवासी बागपत, कमला निवासी बागपत शामिल हैं। साथ ही यह भी खबर है कि आईजी राम कुमार भी साहिबाबाद थाने पहुंचे हैं।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.