नई दिल्ली, केरल में गौ हत्या पर कांग्रेस ने अपने पांव पीछे खिच लिये है, और उस वीडियों में नजर आ रहे तीन कार्यकर्त्ता को बाहर का रास्ता दिखा देने की खबर आ रही है और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ये ऐसी घटना है जिसका समर्थन कोई नहीं कर सकता’। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी कांग्रेस का बचाव में वयान देते हुए कहा है कि अगर कानून का उल्लघंन किया है तो पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सदस्य उनके साथ नहीं है बल्िक कानून के मुताबिक सजा दी जायेगी। गाय काटने के आरोप के बाद पुलिस के केरल के युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता रिजिल मकुलती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है परन्तु केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस फैसले के विरोध में एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने लिखा जानवरों की खरीद-बिक्री पर जो नए प्रतिबंध लगाए गए हैं मैं उन्हें हटाने की मांग करता हूं। जिससे लाखों लोगों की आजीविका को सुरक्षित किया जा सके।
सुनील शुक्ल
उपसम्पादक
Leave a Reply