ये दवाई दिलाएगी धूम्रपान से छुटकारा

0
2
Smoke Thumb320x240

दिल्ली: धूम्रपान कई गंभीर बीमारियों की जड़ है, मगर इसकी लत से छुटकारा पाना आसान नहीं होता है। अब विशेषज्ञों ने एक ऐसी दवा बनाने का दावा किया है, जो धूम्रपान की लत छुड़ाने में मददगार होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों में धूम्रपान की लत काफी खतरनाक होती है।

कनाडा के शोधकर्ताओं का कहना है वेरेनिक्लाइन दवा धूम्रपान की लत छुड़ाने में मददगार है। उन्होंने इसका असर एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के शिकार लोगों में देखा और इस नतीजे पर पहुंचे हैं। यह अध्ययन कनाडा और अमेरिका के ज्यूइश जनरल हॉस्पिटल व मैकगिल यूनिवर्सिटी में किया गया। प्रमुख शोधकर्ता डॉक्टर मार्क ईसेनबर्ग का कहना है कि वेरेनिक्लाइन दवा दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों में असरदार सिद्ध हुई है। यह लोगों को धूम्रपान से दूरी बनाने में मदद करती है।

Ads Middle of Post
Advertisements

शोधकर्ताओं ने इसके लिए 302 मरीजों के आंकड़ों का अध्ययन किया, जिन्हें एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। यह एक दिन में कम से कम 10 सिगरेट की खपत करते थे। इन्हें काउंसलिंग व वेरेनिक्लाइन या प्लेसिबो की खुराक 12 हफ्तों तक दी गई। अधिकांश प्रतिभागियों की निकोटीन पर निर्भरता मध्यम से उच्च दर्जे की थी। वेरेनिक्लाइन की असर उन मरीजों में सबसे अच्छा था, जिन्हें पिछले छह माह में हार्ट अटैक हुआ था। मगर लंबे समय में इसके प्रभाव के बारे में जानकारी नहीं थी। लिहाजा इनमें से 40 फीसदी को वेरेनिक्लाइन की खुराक दी गई और इन्होंने एक साल तक सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.