भारत: भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंगलवार को देश के शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी की। इस बार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रैकिंग 9 कैटेगरी में जारी की गई है- 1. ओवरऑल 2. यूनिवर्सिटी 3. इंजीनियरिंग 4.कॉलेज 5. मैनेजमेंट 6. फार्मेसी 7. मेडिकल 8. आर्किटेक्चर 9. लॉ। यूनिवर्सिटी की रैकिंग में आईआईएससी बेंगलुरु को टॉप पर रखा गया है। यहां जानें इन लिस्ट में शीर्ष 10 में किन-किन यूनिवर्सिटी को रखा गया है-
रैंक यूनिवर्सिटी
1 आईआईएससी, बेंगलुरु
2 जेएनयू, दिल्ली
3 बीएचयू, वाराणसी
4 अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
5 यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
6 जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
7 दिल्ली यूनिवर्सिटी
8 अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर
9 सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी
10 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
Leave a Reply