नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के एक छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान गोपाल मालो के नाम से हुई है जिसके पिता का नाम समत मालो है। छात्र पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाला था। हालांकि छात्र के खुदकुशी करने के पीछे कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।
पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार छात्र गोपाल यहां केमिस्ट्री में मास्टर की पढ़ाई कर रहा था। वह नीलगिरी छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला।
छात्र के कमरे से बांग्ला भाषा में लिखा एक सूइसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उसेके दो कजन उसका सेक्शुअल असॉल्ट करते थे। माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।
सूइसाइड नोट में लिखा है कि दोनों कजन उसके साथ बचपन से ही गंदा काम कर रहे थे। वह यह बात भुला नहीं पा रहा था और अपमानित महसूस करता था। इसी वजह से वह डिप्रेशन में आ गया और जान दे दी।
Leave a Reply