कांगडा , हिमाचल प्रदेश : गायत्री गोधाम , भैरता, फतेहपुर , कांगडा , हिमाचल प्रदेश में 27 – 28 मई 2017 को दो दिवसिय स्वदेशी महासम्मेलन सम्पन्न हुआ, स्वदेशी सम्मेलन के आयोजन के लिए सभी स्वदेशी समर्थक भाइयों एवं संस्थाओं का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद करतेे हुए, सभी पधारे हुए राष्ट्रसेवक तथा गौ भक्त ने गुरूकुल शिक्षा, स्वदेशी चिकित्सा, पंचगव्य तथा जहरमुक्त खेती पर अपने अपने विचार व्यक्त किये, यह आयोजन हिमांचल के सनातनी राष्ट्र सेवक सुरेन्द्र राणा व उनके सहयोगी की मदद से सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका। स्वदेशी शब्द पर लम्बी चर्चा के पश्चात् ये निर्णय हुआ कि गौ माता से ही भारत राष्ट्र गुरू बन सकता है अत: गुरूकुल शिक्षा का प्रारम्भ गौ माता की सेवा से ही होना चाहिए।
इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए दूर से पधारे व्यक्तियों में से श्री सुरेन्द्र राणा जी, श्री विनोद राजपूत जी, श्री नीरज गुलेरिया जी, श्री अंबरीष डडवाल जी, श्री आनंद जी, श्री पृथ्वीराज जी, श्री मनोनीत दीप जी, राजपाल भारत तथा अन्य सभी क्रांतिकारी मित्रों का एक बार फिर से जय स्वदेशी जय गौमाता के नारों के साथ तथा राजीव भाई के सपने को पूरा करने की शपथ के साथ यह महासम्मलेन का समापन हुआ।
सुनील शुक्ल
उपसंपादक: सत्यम् लाइव
Leave a Reply