कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इलाहाबाद आने के कार्यक्रम में संशोधन हो गया है। इलाहाबाद में अब खाट पंचायत का आयोजन नहीं होगा। राहुल 14 सितंबर को इलाहाबाद पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम आनंद भवन में करेंगे और 15 को उनका रोड शो होगा। इसके लिए रूट निधारित कर लिया गया है। शहर के प्रमुख बाजारों एवं घनी आबादी से होते हुए रोड शो कौशाम्बी के लिए रवाना होगा। रोड शो का रूट इस तरह से निर्धारित किया गया है कि हर जाति एवं वर्ग को साधा जा सके।
राहुल गांधी को पहले 13 सितंबर को इलाहाबाद में खाट पंचायत और 14 को रोड शो करना था लेकिन बृहस्पतिवार को उनके कार्यक्रम में अचानक बदलाव कर दिया गया। किसान यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को पहले भदोही के रास्ते इलाहाबाद में प्रवेश करना था लेकिन अब वह मिर्जापुर की ओर से 14 सितंबर की शाम इलाहाबाद पहुंचेंगे। झूंसी में उनकी खाट पंचायत प्रस्तावित थी लेकिन रूट में बदलाव के कारण इसे रद्द कर दिया गया। प्रदेश प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि खाट पंचायत का आयोजन रद्द हो गया लेकिन रोड शो होगा।
रोड शो स्वराज भवन से शुरू होकर कटरा, मनमोहन पार्क, हनुमान मंदिर चौराहा, फायरब्रिगेड चौराहा, जॉनसेनगंज, विवेकानंद मार्ग, चंद्रलोक, राम भवन चौराहा, सुलाकी चौराहा, बहादुरगंज, लोकनाथ होने हुए चौक में नीम के पेड़ के पास रुकेगा, जहां राहुल गांधी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद रोड शो नखासकोहना, खुल्दाबाद चौराहा, चौफटका, सुलेम सराय, मुंडेरा, बम्हरौली, सल्लाहपुर होते हुए कौशाम्बी रवाना हो जाएगी।
Leave a Reply